श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला द्वारा भारतीय भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आज दिनांक 22 मार्च 2025 को विश्व जल दिवस के अवसर पर नवीन जल नीति एवं जल संरक्षण को लेकर महाविद्यालय के रेड क्रॉस स्वयंसेवक/ सेविकाओं द्वारा गतिविधिया आयोजितकी गई।
मां चूड़ामणि मंदिर परिसर के जलाशय एवं कुएं के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया मंदिर परिसर के समीप श्रद्धालुओं को मंदिर के परिसर में प्लास्टिक पॉलिथीन प्रयोग न करने हेतु आग्रह किया गया ।
विश्व के पर्यावरण विज्ञानों द्वारा कहा जा रहा है कि आने वाला समय जल संकट का समय है ऐसे में जल संरक्षण के प्रयास को गति देने की आवश्यकता है रेड क्रॉस शाखा श्री बाबू कलीराम राकेश राज के महाविद्यालय की संयोजक डॉक्टर आबिदा व सहसंयोजक डॉ. लक्ष्मी मनराल द्वारा जल दिवस एवं पर्यावरण संरक्षण विषय कार्यक्रम का संयोजन किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राम अवतार ने छात्र छात्रओं को पर्यावरण स्वछता व जल संरक्षण के महत्व के विषय मे जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सचिन चौहान डॉ.पीयूष पटेल डॉ.आशुतोष विक्रम डॉ. विपिन कुमार शर्मा हिमांशी यश त्यागी गुरमीत दीपांशी अंकित यादव आदि उपस्थित रहे