राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट के हिंदी विभाग द्वारा महाविद्यालय स्तर पर भाषा एवं साहित्य संबंधी प्रतियोगिताएं (मौखिक अभिव्यक्ति के स्तर) पर विभिन्न श्रेणियों मे वाद-विवाद, काव्य (स्वचरित कविता पाठ) भाषण (आशु भाषण) प्रतियोगिता आयोजित की गई, आशुभाषन प्रतियोगिता लाटरी विधि द्वारा विषय पर चयन कर की गया।

जिसमें निम्न प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता और उपविजेता आदि का स्थान प्राप्त किया विजेता प्रतिभागी।

1. कु० निशा धामी-आशु भाषण प्रतियोगिता-प्रथम स्थान

2. कु० प्रीति बोनाल-आशु भाषण प्रतियोगिता-द्वितीय स्थान

3. कु० महक वर्मा- आशु भाषण प्रतियोगिता-तृतीय स्थान

4. कु० अमीषा वर्मा- आशु प्रतियोगिता-सांत्वना पुरूस्कार

1. कु० प्रीति बोनान स्वचरित काव्य प्रतियोगिता-प्रथम स्थान

2. कु० खुशी रैखोला-स्वचरित काव्य प्रतियोगिता-द्वितीय स्थान

3. कु० नेहा आर्या- स्वचरित काव्य प्रतियोगिता- तृतीय स्थान

4. कु० प्रिया परिहार- स्वचरित काव्य प्रतियोगिता-सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त किया।

विजयी प्रतिभागियों को प्रचार्य डॉ सुभाष वर्मा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

छात्र/छात्राओं के व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व कौशल को प्रभावपूर्ण बनाने हेतु हिंदी विभाग के प्रभारी सहायक आचार्य डॉ० चन्द्रकांत तिवारी के संयोजन एवं संचालन मे कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य महोदय द्वारा की गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० चन्द्रा नबियाल, सुश्री पूर्णिमा विश्वकर्मा, डॉ० संदीप डॉ० कुलवीर राणा, डॉ० भगवत जोशी, श्री सुनील कुमार, श्रीमत पिंकी, डॉ० राहुल डॉ० अतुल चन्द एवं प्राचार्य डॉ० सुभाष चन्द्र वर्मा मौजूद रहे कार्यक्रम के समस्त प्राध्यापकों द्वारा भी काव्य पाठ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *