राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के आतंरिक गुणवत्ता विनिश्चयन प्रकोष्ठ व अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 15 अप्रैल 2025 को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ0भीमराव अम्बेडकर के शैक्षिक विचारों की पोस्टर प्रदर्शनी लगायी गयी।
इसके पश्चात् महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं दीपक,स्वाति, गरिमा लखेड़ा,दिव्यांशु डबराल, प्रेरणा पडेलिया ,नितिश धस्माना व अलंकृत कण्डारी ने उनके संघर्षों,शिक्षा ,सामाजिक न्याय,समानता व महिला के अधिकारों व उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला तथा महाविद्यालय के छात्र सौरभ पंवार द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रेरणादायी शिक्षा पर कविता पाठ सुनाया गया।
कार्यक्रम में अजीम जी प्रेम जी फाउंडेशन के श्री प्रियम्वद जी द्वारा सम्बंधित विषय पर छात्र छात्राओं से संवाद किया गया तथा प्रश्नोत्तरी द्वारा युवाओं से प्रश्ननो के जबाब पूछे गए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ0 विनय देवलाल द्वारा डॉ0भीमराव अम्बेडकर जी के द्वारा दी गयी शिक्षा को अपनाकर उनके मार्ग पर चलने को कहा गया, डॉ0 विनय ने कहा कि बाबा साहब की आदर्शों व उद्देश्यों की पूर्ती तभी हो सकती है जब समाज का हर वर्ग अपनी सोच में परिवर्तन लाये।
कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता कर रहे महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 अशोक कुमार मित्तल द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया की डॉ0भीमराव अम्बेडकर भारतीय समाज के लिए एक प्रेरणा श्रोत है जिन्होने भारत को एक मजबूत संविधान दिया है डॉ भीमराव अंबेडकर जी का मानना था की शिक्षा केवल रोजगार का साधन ही नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन की सबसे प्रभावशाली चाबी है , प्रो 0 मित्तल ने समस्त युवाओं को बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने को कहा।
इस अवसर पैर महाविद्यालय के छात्र छात्राएं व कर्मचारी भी मौजूद रहे।