राजकीय महाविद्यालय, मरगूबपुर हरिद्वार में आज दिनांक 11.2.2025 को नमामि गंगे अभियान के अन्तर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम श्री जे एन एस एम उपजिला चिकित्सालय, रुडकी (हरिद्वार) के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
रक्तदान शिविर का का प्रारम्भ माननीय विधायक पिरान कलियर श्री फुरकान अहमद एवं माननीय विधायक ज्वालापुर श्री रवि बहादुर जी द्वारा किया गया।
प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी नमामि गंगे डा . अमित कुमार शर्मा द्वारा माननीय विधायक महोदय को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ज्वालापुर, मास्टर श्री अहसान जी संस्थापक हुसैनिया जूनियर हाईस्कूल, माननीय श्री फुरकान अहमद जी एडवोकेट (पूर्व राज्य मंत्री) उत्तराखण्ड सरकार, डा० आदित्य कुमार मौर्य, राजकीय महाविद्याालय, खानपुर एंव आदरणीय श्री जितेन्द्र प्रकाश सिंह जी ने सक्रिय सहभाग किया।
माननीय विधायक श्री रवि बहादुर जी ने रक्त दान कर सभी को प्रेरणा दी तथा युवाओं को जाति, धर्म भाषा से ऊपर उठने का सन्देश दिया। डॉ० मुकेश गप्ता, डॉ० अनिल कुमार एंव डॉ० अमित कुमार शर्मा ने भी रक्त दान किया साथ-साथ 50 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया तथा रक्तदान किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डा. रीता सचान ने सभी का स्वागत एंव आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय कार्मिकों सहित लगभग 250 लोगों की उपस्थिति रही।