धनौरी (हरिद्वार), 11 अप्रैल 2025 — धनौरी पी.जी. कॉलेज में “रैगिंग फ्री कैंपस” अभियान के अंतर्गत एंटी रैगिंग समिति द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार, समिति प्रभारी डॉ. अलका सैनी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के प्रभारी डॉ. अमर दीप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
यह रैली कॉलेज परिसर से आरंभ होकर धनौरी गाँव की गलियों से होती हुई पुनः कॉलेज में समाप्त हुई। रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथों में रैगिंग विरोधी नारों की तख्तियाँ लेकर आमजन को जागरूक किया और “रैगिंग एक अपराध है”, “रैगिंग मुक्त परिसर – सुरक्षित शिक्षा” जैसे नारे लगाए।
समिति प्रभारी डॉ. अलका सैनी ने छात्रों को रैगिंग के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए कहा कि यदि किसी को रैगिंग जैसी घटना का सामना करना पड़े तो तुरंत कॉलेज प्रशासन या समिति को सूचित करें। समिति सदस्य डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि रैगिंग के विरुद्ध कड़े कानून बने हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाती है।
प्राचार्य डॉ. विजय कुमार ने कहा कि कॉलेज का लक्ष्य एक सुरक्षित, सौहार्दपूर्ण और छात्र हितैषी वातावरण तैयार करना है। रैगिंग जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से खत्म करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में समिति के अन्य सदस्यगण, अन्य सहायक आचार्य गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।