उत्तराखंड : मौसम विभाग ने मौसम को लेकर मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। 9 से 12 तक मौसम खराब होने की संभावना। कई जिलों मे गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि, झक्कड़ हवाएं चलने की चेतावनी। अगले तीन दिन बिजली चमकने तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग ने मौसम को लेकर मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान में राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी एवं देहरादून जनपदों मे कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। वहीं नैनीताल, चम्पावत, हरिद्वार एवं उधमसिंहनगर जनपदों में कहीं कहीं बहुत हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
मौसम विभाग ने दिन 5 दिन का पूर्वानुमान जारी किया है जिसके अनुसार 10 और 11 अप्रैल को अधिकांश स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर में 10 और 12 को येलो अलर्ट तथा 11 अप्रैल को ऑरेज अलर्ट जारी किया है।
इन दोनों जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वर्षा,आकाशीय बिजली चमकने और 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी एवं देहरादून चंपावत और नैनीताल जिलों में 10 और 11अप्रैल को तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की और कहीं मध्यम वर्षा के साथ ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है।
जबकि 12 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसमें कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई।