आज दिनांक 26 मई 2025 को धनौरी पी जी कॉलेज में एक ऐतिहासिक अवसर पर “धनौरी अंतर्राष्ट्रीय बहुविषयक शोध पत्रिका” का विधिवत शुभारंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के माननीय सचिव श्री आदेश कुमार जी और प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार जी उपस्थित रहे।
इस शोध पत्रिका का उद्देश्य विभिन्न विषयों में हो रहे नवीन शोध और नवाचारों को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करना है। यह पत्रिका हमारे महाविद्यालय को वैश्विक शोध समुदाय से जोड़ने का एक माध्यम होगी, जिससे हमारे छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण अपनी प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत कर सकेंगे।
इस शोध पत्रिका के संपादक डॉ. अलका सैनी और डॉ. सुशील कुमार है, जो कि महाविद्यालय के संकाय सदस्य हैं। डॉ अलका सैनी जी ने बताया कि हमें पूर्ण विश्वास है कि यह पत्रिका हमारे महाविद्यालय और शोध समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान साबित होगी। हम अपने संस्थापक परम पूज्य डॉ. पृथ्वी सिंह विकसित जी के आशीर्वाद और महाविद्यालय के माननीय सचिव श्री आदेश कुमार जी एवं प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार जी के योग्य मार्गदर्शन के लिए आभारी हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि यह पत्रिका हमारे महाविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
डॉ. सुशील कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से हमारे छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण अपने शोध कार्य को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत कर सकेंगे और हमें अपने क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी।
डॉ अलका सैनी जी ने डॉ. अर्पित का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस पत्रिका के संपादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
माननीय सचिव महोदय श्री आदेश कुमार जी और प्राचार्य महोदय प्रोफेसर विजय कुमार जी ने डॉ. अलका सैनी एवं डॉ. सुशील कुमार को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह पत्रिका महाविद्यालय की शोध गतिविधियों को नई दिशा देगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त सहायक आचार्य गण उपस्थित रहे।
Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : sandi.1976.20@gmail.com