हरिद्वार: होटल की आड़े में चल रहे देह व्यापार का सिडकुल पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए तीन महिलाओं व होटल संचालक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से आपत्तिजनक सामग्रीव दवाईयां भी बरामद की हैं।
जानकारी के मुताबिक थाना सिडकुल पुलिस को क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी।
शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सिडकुल पुलिस व एएचटीयू की टीम ने महादेवपुरम फेस 2 में होटल अनंत में छापा मारा। पुलिस ने होटल संचालक सहित 04 पुरुष व 03 महिलाओं को अनैतिक देह व्यापार का धंधा करते हुए मौके से आपत्तिजनक सामग्री व दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते जॉनी कुमार निवासी मकान नंबर 1260 जनकपुरी मुजफ्फरनगर (होटल संचालक), नकुल निवासी वजीदपुर थाना शेरकोट जिला बिजनौर उप्र, सुमित निवासी मकान नंबर 115 रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार, अशरफ पुत्र यूनुस निवासी भजनपुर सैफनी थाना सैफनी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, महिला निवासी बुड्ढा खेड़ा पुंडीर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उप्र, महिला निवासी सरकडी थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उप्र व महिला निवासी भागोवाला थाना बेहट जनपद सहारनपुर उप्र बताए गए हैं।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com