महाविद्यालय मरगूब पुर हरिद्वार ने गंगा घाट भूपतवाला हरिद्वार में चलाया स्वच्छता अभियान

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर हरिद्वार द्वारा नमामि गंगे अभियान के अन्तर्गत नवदीप फाउंडेशन के साथ ठोकर नम्बर-1 गंगा घाट भूपतवाला हरिद्वार में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

नमामि गंगे अभियान के नोडल अधिकारी डा.अमित कुमार शर्मा द्वारा गंगा घाटों की स्वच्छता हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं से बढ़ चढ़कर कर इस दिशा में कार्य करने को प्रेरित किया, नवदीप फाउंडेशन गंगा स्वच्छता एवं पौधारोपण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करने वाला संगठन है प्रकृति संरक्षण के इस विशेष कार्य हेतु नवदीप फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अक्षत त्रिवेदी को डा.अमित कुमार शर्मा द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

नवदीप फाउंडेशन द्वारा डा. शर्मा को गौरैया के घोंसले के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।

संयुक्त रूप से चलायें गये इस स्वच्छता अभियान में गंगा घाट से 300 किलो प्लास्टिक इकट्ठा करके उसका निस्तारण किया गया। इस अवसर पर गंगा घाट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को भी गंगा घाटों को स्वच्छ रखने को प्रेरित किया गया।

अंजू धस्माना, सचिन तिवारी, मोनाली, पल्लवी,रवि, आरोही, कान्हा, रोहित,पारस, दीक्षा,रितेश, आदित्य,सौरभ रयाल, उज्जवल,दीपक,सौरभ रावत ,मानसी त्यागी, अमित बडोनी आदि सदस्यों ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *