राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ कल दिनांक 01- 03- 2025 को ग्राम पंचायत क्यारी विकासखंड कालसी जनपद देहरादून में प्रधान श्री प्यारेलाल नौटियाल एवं महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि महाविद्यालय परिवार ग्राम पंचायत क्यारी के समस्त नागरिकों से निवेदन करता है कि इस दौरान आप हमारा सहयोग करें। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी ने इन सात दिनों के दौरान जो कार्यक्रम विभिन्न गांव में जाकर आयोजित किए जाएंगे इसकी रूपरेखा आज के मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत की।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि प्यारेलाल नौटियाल जी ने महाविद्यालय को भरोसा दिलाया कि गांव से जो भी सहायता चाहिए हम जरूर करेंगे इसके पश्चात उन्होंने अपना आशीर्वचन स्वयंसेवियों को दिया | इस अवसर पर ग्राम पंचायत क्यारी की मातृशक्ति , बुजुर्ग और युवा मौजूद रहे।
महाविद्यालय परिवार की ओर से श्री भुवन चंद्र डिमरी और श्री अनिल ने मौजूद रहे।