रायपुर क्षेत्र के मालदेवता रायपुर में बीती रात बादल फटने के कारण तबाही का मंजर सामने आया।
बता दें कि सोंग नदी के रुद्र रूप लेने से भारी मलबे और बोल्डरों से मालदेवता मार्ग अवरूद्ध होकर नदी की शक्ल में मार्ग को बहाते हुए लोगों के घरों और खेतों में घुस गया, जिस कारण ग्रामीणों की रात दहशत में गुजरी।
जानकारी के अनुसार बुधवार एवम गुरुवार की रात करीब दस बजे बादल फटने से भारी बारिश शुरू हो गई। जो करीब दो घंटे तक जारी रही। इससे पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर मालदेवता नदी में बहने लगे मे।थोड़ी ही देर में डेढ़ किलोमीटर लंबा मार्ग पूरी तरह तबाह हो गया।
इस बीच मालदेवता रायपुर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में लगातार हो रही क्षेत्र में अत्याधिक बारिश होने के कारण महाविद्यालय के मुख्य मार्ग और गेट पर रास्ते में मलवा आ जाने से शिक्षक/छात्र काफी परेशान आ रहे थे।
इस बीच सूचना मिलते ही छात्र नेता अंकुश चौहान तथा उनकी पूरी टीम द्वारा मशीन जेसीबी बुलवाकर महाविद्यालय का रास्ता साफ करवाया गया , महाविद्यालय के छात्र नेता अंकुश चौहान ने बहुत अच्छा एवम सराहनीय कार्य महाविद्यालय मालदेवता रायपुर के लिए किया।