जूट से बने उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत चल रहे उद्यमिता विकास कार्यक्रम के सप्तम दिन में छात्र-छात्राओं को जूट से बैग इत्यादि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया
श्री विजेंद्र कुमार तथा श्रीमती फूलन जी ने विद्यार्थियों को जूट से विभिन्न प्रकार के बैग जैसे की शॉपिंग बैग, लैपटॉप बैग, बोतल बैग, पर्स आदि बनाना सिखाए तथा किस प्रकार से उन बैग की डिजाइनिंग की जाती है व मार्केटिंग के तरीके भी सिखाए।