चीन में कहर बरपा चुके ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। गुजरात और कर्नाटक में इसके शुरुआती मामलों की पुष्टि हुई है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने जानकारी दी कि कर्नाटक में दो और गुजरात में एक बच्चे में एचएमपीवी वायरस का संक्रमण पाया गया है। इन मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग और सरकार अलर्ट मोड में आ गई हैं।
कर्नाटक में एचएमपीवी के दो मामलों की पुष्टि हुई है:
1. तीन महीने की बच्ची: यह बच्ची बेंगलुरु के बैप्टिस्ट अस्पताल में ब्रोंकोप्न्यूमोनिया (फेफड़ों में संक्रमण) के इलाज के लिए भर्ती थी। जांच में बच्ची में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई। इलाज के बाद अब उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
2. आठ महीने का बच्चा:एक अन्य मामला बेंगलुरु के ही बैप्टिस्ट अस्पताल में सामने आया। इस बच्चे को 3 जनवरी को ब्रोंकोप्न्यूमोनिया के कारण भर्ती किया गया था। जांच में एचएमपीवी की पुष्टि हुई। बच्चे की स्थिति में सुधार हो रहा है और उसका इलाज जारी है।
सरकार ने बताया कि दोनों संक्रमित बच्चों का विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है। इससे यह आशंका बढ़ गई है कि एचएमपीवी वायरस भारत में स्थानीय स्तर पर फैल सकता है।
गुजरात में मामला: गुजरात के अहमदाबाद में दो महीने के बच्चे में एचएमपीवी वायरस का संक्रमण पाया गया।
यह बच्चा मूल रूप से राजस्थान के डूंगरपुर जिले का निवासी है और पहले मोडासा के अस्पताल में भर्ती था। स्थिति बिगड़ने पर उसे अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके के एक निजी अस्पताल, ऑरेंज हॉस्पिटल में रेफर किया गया।
जांच में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की हालत अब बेहतर है और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।
चीन में स्थिति और भारत में सतर्कता:
चीन में एचएमपीवी वायरस ने हजारों लोगों को संक्रमित किया है। बताया जा रहा है कि वहां हालात बेकाबू हैं और अस्पतालों के बाहर मरीजों की भारी भीड़ है। हालांकि, चीन ने इस वायरस को लेकर अभी तक विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है।
भारत में इस वायरस के शुरुआती मामलों के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति की समीक्षा के लिए इमरजेंसी बैठक बुलाई। दिल्ली और अन्य राज्यों को सतर्क किया गया है।
दिल्ली सरकार की तैयारी:
दिल्ली सरकार ने ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस और सांस संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए एडवाइजरी जारी की। महानिदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. वंदना बग्गा ने स्थिति का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
एचएमपीवी वायरस के लक्षण और खतरे:
एचएमपीवी वायरस के लक्षण काफी हद तक कोविड-19 जैसे हैं। संक्रमित बच्चों में ब्रोंकोप्न्यूमोनिया और श्वास संबंधी समस्याएं देखी गई हैं। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि इस वायरस से मौत की दर अभी न के बराबर है।
भारत सरकार स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और वायरस की रोकथाम के लिए कदम उठा रही है।
Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : sandi.1976.20@gmail.com