इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में उद्यान से संबंधित रोजगारों के विषय में दी जानकारी

Spread the love

दिनांक: 29 मार्च 2025 :इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, पौखाल, टिहरी गढ़वाल में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन उद्यान से संबंधित रोजगारों के विषय में जानकारी दी गई।

“देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज दूसरा दिन रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. अंधरूती शाह ने की।

इस अवसर पर उद्यान निरीक्षक श्रीमती शीला शुक्ला ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षुओं को उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले पेड़-पौधों से परिचित कराया तथा बताया कि सरकार सब्सिडी पर सोलर प्लांट एवं सोलर बॉक्स उपलब्ध करवा रही है, जिससे फल-सब्जियों को सुखाकर उनकी गुणवत्ता बनाए रखते हुए बाजार में अच्छा मूल्य प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने मशरूम उत्पादन और होम स्टे के विषय में चर्चा करते हुए बताया कि पुराने मॉडल के घरों को होम स्टे और जर्जर कमरों को मशरूम उत्पादन के लिए विकसित किया जा सकता है। साथ ही, प्रशिक्षुओं को औषधीय पौधों की खेती को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पहाड़ों में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हर्बल कॉस्मेटिक उत्पादों से स्वरोजगार के बेहतर अवसर सृजित किए जा सकते हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरविंद नारायण ने भी अपने विचार व्यक्त किए और स्वरोजगार के नए आयामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को नवाचार और व्यावसायिक कौशल विकसित करने हेतु प्रेरित किया तथा पहाड़ी क्षेत्रों में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों के सदुपयोग से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने पर बल दिया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. पुष्पा झाबा ने सभी अतिथियों, महाविद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं एवं सहयोगी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगामी सत्रों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। मंच संचालन डॉ. पुष्पा झाबा द्वारा किया गया।

आज कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *