अफगानिस्तान में आधे घंटे से भी कम समय के अंतर में दो बार भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि बुधवार को अफगानिस्तान के फैजाबाद में तीव्रता के दो भूकंप आए। जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, पहले भूकंप की तीव्रता 4.4 थी और यह फैजाबाद से 100 किमी पूर्व में 12:28 बजे आया था। दूसरा भूकंप, 4.8 की तीव्रता के साथ फैजाबाद से 126 किमी पूर्व में रात 12:55 बजे आया।
अभी तक किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। अभी इस बारे में और जानकारी आनी बाकी है।