हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर 4 वर्षीय मासूम का शव मिलने से सनसनी, आरोपी फरार

Spread the love

कोतवाली नगर हरिद्वार : दिनांक 15.05.2025 की सांय झुग्गी झोपड़ी रोड़ीबेलवाला हरिद्वार निवासी व्यक्ति (बमबम दास पुत्र स्व() अशोक सिंह) ने चौकी रोड़ी बेलवाला पर आकर सूचना दी कि उसकी 04 वर्षीय बेटी को सूरज नामक एक व्यक्ति दिनांक 13.05.2025 को लेकर कहीं चला गया है। यह भी बताया कि पिछले 4-5 महीने से उन्ही की झोपड़ी में रह रहा तथा कबाड़ बिनने का काम कर रहा आरोपी सूरज नशे का आदी है और अक्सर सहारनपुर जाता रहता है।

दिनांक 13 मई को जब पति पत्नि घर लौटे और बच्ची को नही पाया तो उन्होंने अनुमान लगाया कि सूरज बच्ची को लेकर सहारनपुर चला गया है। इसीलिए दंपत्ति बच्ची की तलाश में सहारनपुर गई थी लेकिन काफी तलाश के बाद भी बेटी या उक्त व्यक्ति का कुछ पता नही चल पा रहा है।

अबोध बच्ची से जुड़ा मामला होने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारी गण को दी गई तथा बच्ची की तलाश हेतु संभावित स्थानों पर पुलिस टीमें रवाना करते हुए कोतवाली नगर हरिद्वार पर मु.अ.स. 344/25 धारा 136(2) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया।

मामले में आया नया मोड़

आज दिनांक 16.05.2025 की सुबह उपरोक्त मुकदमें का वादी एक बच्ची का शव लेकर कोतवाली नगर हरिद्वार पहुंचा तथा उक्त शव अपनी बेटी का होने की जानकारी देते हुए बताया कि तलाश के दौरान यह शव उसे रेलवे ट्रैक की सुरंग में पड़ा मिला तथा आरोपी सूरज बेटी की हत्या कर के कहीं भाग गया है। मामले में तत्काल शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए उच्चाधिकारियों को उपलब्ध जानकारी साझा की गई।

बिना किसी देरी के अन्य ऑफिसर्स संग कोतवाली हरिद्वार पहुंचे एस.एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पूरे मामले की जानकारी करते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी करने के साथ ही समस्त साक्ष्य एकत्रित कराए गए। वादी द्वारा उपलब्ध कराए गए फोटोग्राफ्स के आधार पर आरोपी की तलाश के लिए कोतवाली पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीमें गठित करते हुए स्थानीय जनता से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

आरोपी का विवरण- आरोपी सूरज के गंजा होने एवं दाढ़ी रखने के कारण उसे दढेयल व गंजे नाम से भी बुलाया जाता है। आरोपी कभी-कभी अपना गंजापन छुपाने के लिए बिग का भी प्रयोग करता है।

उक्त आरोपी के बारे में कोई जानकारी मिलने पर कृपया नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर सूचना दें-

1- प्रभारी कोतवाली नगर हरिद्वार- 9411112827

2- कंट्रोल रुम हरिद्वार – 9411112973

3- विवेचक – 9410707878

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *