हरिद्वार में चाइनीज मांझे से एक युवक की मौत के बाद पुलिस ने अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने कई दुकानों पर छापेमारी कर दो लोगों को चाइनीज मांझा बेचते हुए गिरफ्तार किया है।
छापेमारी: पुलिस ने भेल सेक्टर-4 खोखा मार्केट और ग्राम सलेमपुर स्थित होली चौक में छापेमारी की।
गिरफ्तारी: संतोष कुमार और आतीश चौहान नामक दो लोग चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़े गए।
बरामदगी: दोनों आरोपियों के पास से 5-5 गट्टू चाइनीज मांझा बरामद हुआ।
कार्रवाई: पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जागरूकता: पुलिस ने लोगों को चाइनीज मांझे के खतरों के बारे में जागरूक किया है।
प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में एसएसआई मनोहर सिंह रावत, एसआई विकास रावत, एसआई अर्जुन कुमार, कांस्टेबल करम सिंह, अजय, रविन्द्र, अजीतराज शामिल थे।
यह कार्रवाई चाइनीज मांझे के खतरे को कम करने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए की गई है।
Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : sandi.1976.20@gmail.com