हरिद्वार पुलिस ने कुछ ही घण्टो में धर दबोचे दो शातिर चोर, कई मुकदमे दर्ज है, दोनो के खिलाफ

Spread the love

हरिद्वार:  कल दिनांक 09.08.2025 को थाना कोतवाली रानीपुर पर वादी श्री सुवालाल खैरवा पुत्र नोपाराम खैरवा नि0 गली नं0 2 रामधाम कालोनी थाना रानीपुर हरिद्वार द्वारा सूचना दी अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से उनका एक Redmi, एक नोकिया की-पैड मोबाइल फोन, एक गैस सलेण्डर, व चार बण्डल बिजली के तार चोरी कर ले गये है, सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 318/25 अन्तर्गत धारा 305(ए) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर श्री कमल मोहन भण्डारी के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी, पतारसी कर विभिन्न सीसीटीवी कैमरो का अध्ययन करते हुये कुछ घण्टो के अन्दर ही रात्रि को ही दौराने चैकिंग शिवालिक नगर पल्टूराम चौक से देवनगर जाने वाली सडक से एक मो0सा0 स्पलेण्डर रजि0 नम्बर-UK 08 AH 2523 सहित दो आरोपियो 1- विकास उर्फ डी0के0 पुत्र सुग्गन चंद स्थाई निवासी ग्राम कसियारा थाना चरथावल जिला मु0नगर उ0प्र0 हाल निवासी किरायेदार पियुष के मकान पर देवनगर कालोनी सिडकुल हरिद्वार उम्र-28 वर्ष,

2- राजू कुमार पुत्र सुग्गन चंद स्थाई निवासी ग्राम कसियारा थाना चरथावल जिला मु0नगर उ0प्र0 हाल निवासी किरायेदार पियुष के मकान पर देवनगर कालोनी सिडकुल हरिद्वार उम्र-22 वर्ष* को धर दबोचकर आरोपियो के कब्जे से चोरी किया गया सामान *एक मोबाइल फोन Redmi, एक नोकिया की-पैड मोबाइल फोन, एक इण्डेन गैस सलेण्डर, व 04 बण्डल बिजली के तार की बरामदगी की गयी ।

पूछताछ पर आरोपियो द्वारा नशे का आदी होना एवं अपने नशे की जरूरतो को पूरा करने के लिये उक्त घटना को अन्जाम देना बताया गया, जानकारी करने पर आरोपियो के विरूद्ध थाना सिडकुल व थाना रानीपुर में चोरी के कई अभियोग पंजीकृत है, पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध सुसंगत धाराओ की वृद्धि कर विधिक कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *