हरिद्वार: खड़खड़ी वार्ड 4 से कांग्रेस प्रत्याशी महावीर वशिष्ठ के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Spread the love

खड़खड़ी वार्ड 4 से कांग्रेस प्रत्याशी महावीर वशिष्ठ के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

आज वार्ड 04 में कांग्रेस प्रत्याशी महावीर वशिष्ठ के चुनाव कार्यालय का गंगा चरण धाम में उद्घाटन किया गया। खड़खड़ी बाई पास रोड पर स्थित कार्यालय का संतों योगेंद्र आनंद जी, रविन्द्र जी, कृष्ण स्वरूप जी विपिन मुनि जी और वरिष्ठ कांग्रेस जनों की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर महावीर वशिष्ठ ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्य को बताते हुए कहा कि खड़खड़ी में उन्होंने जो विकास कार्य किए हैं उन्हें और आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता का जो प्यार स्नेह उन्हें मिल रहा है उससे लगता है कि वह पहले से कई गुना अधिक वोटो से जीत दर्ज करेंगे।

इस अवसर पर आयोजित जनसभा को क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों कांग्रेस के नेताओं ने संबोधित किया। संबोधन में वरुण वालियान ने व्यापारियों और आम जनता को विश्वास दिलाया कि वह उनके दुख सुख और हर संघर्ष में खड़े दिखाई देंगे। शिवकुमार कश्यप ने व्यापारियों के लिए कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों को बताया ।सुभाष कपिल ने महावीर वशिष्ठ को ईमानदार प्रत्याशी बताते हुए उन्हें वोट करने की तथा मेयर पद के प्रत्याशी को भी मत देने की अपील की।

सभा को भीमगोडा पार्षद कैलाश भट्ट पार्षद प्रत्याशी बलराम गिरी कड़क यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल nsui अध्यक्ष यज्ञिक वर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, डॉ सुशील शर्मा,गुलशन नैय्यर आदि ने संबोधित किया । वक्ताओं के कहने पर लोगों ने दोनों हाथ उठाकर महावीर वशिष्ठ और अमरेश बालियान दोनों को समर्थन दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश गुजराल सुमित तिवारी मुकेश त्यागी भूषण कामिनी राजपूत, रमा चौधरी,कमलेश रेखा अग्रवाल, सुरजीत कौर, के के सतलेवाल, गणेश सूरी पूर्व मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा , ललित कपिल, अंगद सिंह, गुलशन गंभीर, प्रवीन , पंकज अभीषेक, राजेंद्र कुमार, पाली, दीपा, डेब्यू रतूड़ी, बबीता, प्रदीप बंटी, हर्ष अरोड़ा आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *