धनौरी पी.जी. कॉलेज में चल रहे रोवर रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे धनौरी पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ) विजय कुमार ने कहा कि नैतिक आदर्श के संरक्षण तथा चरित्र निर्माण में रोवर रेंजर्स अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।
महाविद्यालय की वरिष्ठ सहायक अध्यापिका डॉ. अलका सैनी ने कहा कि मानव समाज और देश सेवा करना ही रोवर रेंजर्स का एकमात्र उद्देश्य है तथा नैतिकता प्रेम सत्य भाईचारा आध्यात्मिक मूल्यों को विकसित करना एवं आत्मसात करना ही इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य रहा है।
समिति के प्रभारी डॉ. प्रियंका शर्मा एवं डॉ. आकाश ने बताया कि इस पांच दिवसीय शिविर में छात्र-छात्राओं को शिष्टाचार, प्राथमिक चिकित्सा, टेंट हाउस बनाना, पुल बनाना, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि गतिविधियों का प्रशिक्षण हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव रकमपाल सैनी जी के द्वारा कराया गया।
पांचवें दिवस के समापन समारोह के उपरांत प्राचार्य डॉ. विजय कुमार द्वारा पेट्रोल-3 को प्रथम स्थान, पेट्रोल-1 को द्वितीय स्थान तथा पेट्रोल- 2 और 4 को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।