राजकीय महिला वाणिज्य महाविद्यालय में मनाया गया हिंदी सप्ताह

Spread the love

आज दिनांक 14 सितंबर 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय में हिंदी विभाग के तत्वाधान में हिंदी सप्ताह मनाया गया ।

इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता (न्यू मीडिया और हिंदी साहित्य), कविता पोस्टर प्रतियोगिता, भक्तिकालीन कविताओं पर आधारित भजन प्रतियोगिता एवं ‘ विश्व में बढ़ते हिंदी के कदम’ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

निबंध प्रतियोगिता में गरिमा देवी (एम 0ए0हिंदी तृतीय सेमेस्टर) ने प्रथम, प्रियंका कुंवर( बी 0ए 0तृतीय सेमेस्टर) ने द्वितीय निकिता पिथोरिया एवं नेहा डंगवाल (बी 0ए 0तृतीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

कविता पोस्टर प्रतियोगिता में वैष्णवी( बी 0ए 0तृतीय सेमेस्टर )ने प्रथम, योग्यता डंगवाल(बी 0ए 0तृतीय सेमेस्टर) ने द्वितीय नीतू डंगवाल( बी 0ए 0तृतीय सेमेस्टर )ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

भजन प्रतियोगिता में आकांक्षा प्रथम ,खुशी साहू द्वितीय एवं निशा तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर डॉक्टर प्रभा साह (असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी) ने विश्व में हिंदी के लहराते परचम पर विचार प्रस्तुत किया।

प्राचार्य प्रोफेसर ए0के0 श्रीवास्तव (प्राचार्य महिला महाविद्यालय हल्द्वानी) ने अपने उद्बोधन में छात्रों को हिंदी के महत्वपूर्ण ग्रंथों की वर्तमान में प्रासंगिकता को बताते हुए छात्राओं को संस्कारवान , नैतिकवान बनने की प्रेरणा दी ।

अंत में विभाग प्रभारी डॉक्टर नीता शाह द्वारा हिंदी के महत्व को बताते हुए हिंदी के प्रति गर्व की भावना रखने, हिंदी में दक्षता की अनिवार्यता बताते हुए सभी का धन्यवाद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *