राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गौलापार के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गौलापार के प्रकोष्ठ –राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ।

राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गौलापार के प्रकोष्ठ –राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज दिनांक 23 मार्च 2025 को प्रातः 8:00 बजे श्री हरि गोपाला बारात घर में प्रारम्भ हुआ।

शिविर का उद्घाटन शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री अर्जुन बिष्ट (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य खेड़ा ) , श्री निखिल सुनाल ( उपमंत्री शिक्षक अभिभावक संघ ) , श्री अभिजीत सिंह बिष्ट (प्रबंधक श्री हरि गोपाल बारात घर), श्री उदित भट्ट ( मीडिया रिपोर्टर), एवं श्री बहादुर सिंह बिष्ट (मंत्री शिक्षक अभिभावक संघ) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्वयंसेवियों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागतगीत एवं लक्ष्यगीत के साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।एन.एस.एस. की पांचों इकाइयों के छात्र/ छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

स्वयंसेवियों द्वारा ग्राम किशनपुर चौराहा मे स्वछता कार्यक्रम , भाषण , स्वरचित कविता ,उत्तराखंड लोकगीत एवं पर्यावरण से संबंधित गतिविधियां प्रस्तुत की गई।

प्राचार्य द्वारा एनo एसo एसo के सभी स्वयंसेवियों को अपना आशीर्वचन देते हुए सात दिवसीय विषेश शिविर के सुचारु संचालन हेतु हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अपना योगदान देने की बात कही।कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि श्री अर्जुन बिष्ट एवं श्री उदित भट्ट जी द्वारा समाज के प्रति स्वयंसेवियों के उनके उत्तरदायित्व एवं सामाजिक चेतना के बारे मे विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ अर्चना जोशी द्वारा संपूर्ण सप्त दिवसीय शिविर कि रूपरेखा प्रस्तुत की गई ।

सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री गौरव जोशी द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया। सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर किरन जोशी ने उपस्थित सभी स्वयंसेवियों को शिविर से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आज की व्यवस्था एवं कार्यक्रम के संचालन में शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री नरेंद्र सिंह मार्तोलिया, श्री अशोक कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *