हरिद्वार: महाविद्यालय मरगूबपुर द्वारा नमामि गंगे अभियान के अन्तर्गत श्री रविदास घाट ज्वालापुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
नमामि गंगे अभियान के अन्तर्गत एवं गंगा स्वच्छता पखवाड़े के 14वें दिन गंगा सेवा दल रजिस्टर्ड एवं राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर हरिद्वार द्वारा श्री रविदास घाट, महर्षि बाल्मीकि घाट, अहिल्याबाई होलकर घाट ज्वालापुर हरिद्वार में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गयाा।
जिसमें लगभग 100 किलो प्लास्टिक एवं 100 किलो कूड़ा कचरा इकट्ठा करके उसका निस्तारण किया गया, विगत आठ वर्षों से गंगा सेवा दल के सदस्य निरन्तर गंगा घाटों की स्वच्छता एवं पौधारोपण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।
गंगा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहे उनके अभिनव प्रयासों के लिए राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर के नोडल अधिकारी डा.अमित कुमार शर्मा द्वारा गंगा सेवा दल को सम्मानित किया। गंगा सेवा दल द्वारा डा. शर्मा को भी पटका पहना कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गंगा सेवा दल के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश विरमानी, उपाध्यक्ष श्री विपिन गुप्ता, सचिव श्री विक्की तनेजा, कोषाध्यक्ष श्री तरूण भाटिया, एवं सदस्यगण श्री संजय चौहान, श्री आलोक अरोड़ा, श्री दीपक शर्मा, श्री मुकेश गुप्ता, श्री तुषार गाबा, श्री सुशील विरमानी, श्री देवेन्द्र तनेजा, श्री लोकेंद्र मलिक, श्री मोहन कुमार, श्री मोहित शर्मा, श्री केवल बजाज, श्री राम गुप्ता, श्री अनिल शर्मा, श्री प्रदीप शर्मा, एवं डा.पवन सिंह,डा.भविष्य कुमार ,डा.अमित कुमार शर्मा नोडल अधिकारी नमामि गंगे आदि सदस्यों ने गंगा स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।