राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में 1.09.24 से 14.09.24 तक मनाये जा रहे हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 

Spread the love

मंगलौर हरिद्वार

11.09.2024

राजकीय महाविद्यालय मंगलौर, हरिद्वार में 01.09.2024 से 14.09.2924 के मध्य हिन्दी विभाग के अंतर्गत हिन्दी पखवाड़ा धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज दिनांक 11.09.2024 को राजकीय महाविद्यालय मंगलौर, हरिद्वार में हिन्दी भाषा के विकास के सोशल मीडिया की भूमिका (पक्ष-विपक्ष) विषयक एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक और हिन्दी विभाग प्रभारी डॉ० राम भरोसे ने बताया कि अपनी राजभाषा के संवर्धन और परिवर्धन हेतु गत एक हफ़्ते से महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा पोस्टर-चार्ट-लेखन जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।

आज के कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० प्रेमलता कुमारी और आगंतुक अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद प्राचार्य ने कार्यक्रम की शुरुआत में अपने आशीर्वचन में कहा कि हिन्दी भाषा के विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। आज के कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा अतिथियों को पौधा भेंट स्वरूप उनके सम्मान और स्वागत में प्रदान किया गया।

छात्र-छात्राओं अमीषा, पुनीत, भारती, सलोनी, रोहित, अमित, उज्ज्वल ने “इतनी शक्ति हमे देना दाता…..” ईश वंदना से सभागार को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम संचालक डॉ० राम भरोसे द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की गई। वाद-विवाद प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिन्होंने “हिन्दी भाषा के विकास के सोशल मीडिया की भूमिका” के विषय के पक्ष-विपक्ष में अपनी राय रखी। इसके बाद निर्णायकों द्वारा प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की गई।

निर्णायक मण्डल में डॉ० तीर्थ प्रकाश, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष, राजकीय महाविद्यालय मंगलौर हरिद्वार, डॉ० विपिन शर्मा, हिन्दी विभागाध्यक्ष, राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला, भगवानपुर हरिद्वार एवम् डॉ० रेणु देवी, हिन्दी विभागाध्यक्ष, राजकीय महाविद्यालय खानपुर हरिद्वार ने इस प्रतियोगिताओं के निर्णायकों के रूप में अपनी महती भूमिका निभाई।

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहें

वाद-विवाद प्रतियोगिता

प्रथम- पुनीत कुमार (बीए पंचम सेमेस्टर)

द्वितीय- भारती (बीए पंचम सेमेस्टर)

तृतीय- अलीरा (बीए पंचम सेमेस्टर)

 

पोस्टर प्रतियोगिता

प्रथम- रूखसार (बीए प्रथम सेमेस्टर)

द्वितीय- वंशिका (बीए प्रथम सेमेस्टर)

तृतीय- तहरीमा (बीए तृतीय सेमेस्टर)

 

लेखन प्रतियोगिता

प्रथम- प्रिय त्यागी (बीए प्रथम सेमेस्टर)

द्वितीय-रूखसार (बीए प्रथम सेमेस्टर)

तृतीय- सफ़िया (बीए प्रथम सेमेस्टर)

 

कार्यक्रम के अंत में हिन्दी विभाग द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर प्रेमलता कुमारी एवम् उपस्थित निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने विजेताओं को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार प्रदान किये और हिन्दी विभाग द्वारा गत वर्ष में हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी आज के कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ० राम भरोसे द्वारा निर्णायकों को स्मृतिचिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के संगीत विभाग प्रभारी डॉ० कलिका काले, इतिहास विभाग प्रभारी डॉ० अनुराग, अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ० रचना वत्स, समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ० दीपा शर्मा, पुस्तकालय विभाग से श्रीमती सरमिष्ठा व कु० निर्जेश, कार्यालय मुखिया श्रीमती गीता, कार्यालय सहयोगी श्री फ़ैज़ान, श्री रोहित, श्री सूर्या, श्री सन्नी का सहयोग रहा और छात्र छात्राओं में पुनीत, सावेज, भारती, नाजिया, सलोनी, अनिषा, विनीत, सानिया, साजिया, फ़रहत, पूजा, जैनब, फ़ातिमा, अभिनव, मनजीत, संजू, आकाश, अक्षय, राजन, रोहित, अमित कुमार, निशा इत्यादि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *