राजकीय महाविद्यालय पाबौ में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के पंचम दिवस पर विभिन्न उद्यमों की दी जानकारी

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के पंचम दिवस पर विभिन्न उद्यमों की दी जानकारी
उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के पंचम दिवस में देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल डॉ० गणेश चंद द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा , उद्यमिता विकास कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ग्रामीण इन्क्यूबेशन प्रबंधक श्री विपिन रतूड़ी , सभी सम्मानित प्राध्यापक, महाविद्यालय कोऑर्डनैटर प्रियंका खकंरियाल, उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य वक्ता का प्राध्यापकों द्वारा बेज अलंकरण एवं बुकें से सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा , मुख्य वक्ता , ग्रामीण बिजनेस इन्क्यूबेशन प्रबंधक श्री विपिन रतूड़ी , महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० धर्मेन्द्र सिंह , संस्कृत विभाग ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम में अपने मधुर कंठक से मंगलाचरण गीत गाया । जिसने सभागार में उपस्थित सभी को खुश किया ।

महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी एवं मेंटर डॉ० गणेश चंद ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में ग्रामीण बिजनेस इन्क्यूबेशन योजना के बारे में उपस्थित सभी के छात्र – छात्राओं को जानकारी से अवगत कराया ।

उद्यमिता विकास कार्यक्रम के पंचम दिवस मे मुख्य वक्ता ग्रामीण बिजनेस इन्क्यूबेशन प्रबंधक श्री विपिन रतूड़ी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना बारे में , समूह महिला रोजगार , होम स्टे , बुरांस का जूस , सिलाई , कड़ाई , बुनाई , पीरुल से इयर रिंग बनाना पर्यटन का कारोबार , पानी का उद्यम , स्टोन उद्यम आदि के बारे में विस्तार से सभी छात्र – छात्राओं को जानकारी से अवगत कराया । वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योजना से सभी अवगत किया ।

परिणामस्वरूप कार्यशाला मे उपस्थित दो छात्राओं ने अपने ideas भी बताया एवं उनको निर्देशन भी किया । जिससे सभी उपस्थित छात्र – छात्रा लाभान्वित हुए और उन्हें अपने स्थानीय स्तर पर एक छोटा उद्यम करने एवं स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को अपने सम्बोधन में बताया कि आज का सत्र काफी गुणकारी रहा अपने श्लोक के माध्यम से बताया कि “ जिन खोजा तिन पाइया” अर्थात इसका अर्थ है कि जो खोजता है, वह पाता है, अर्थात जो मेहनत करता है, उसे सफलता मिलती है ।

अपने सम्बोधन में कहा जो भी उत्तराखंड सरकार की प्रदेश मे चल रही हैं उन योजनाओं का लाभ अवश्य लीजिए । साथ ही उपस्थित सभी छात्र -छात्रा को कोई स्थानीय छोटा उद्यम स्थापित करने के लिए भी प्रोत्साहित भी किया ।
महाविद्यालय में इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ० धनेद्र पँवार ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य, मुख्य वक्ता , महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों का एवं उपस्थित सभी प्रतिभागियों धन्यवाद ज्ञापित किया।

उद्यमिता विकास कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय उद्यमियों, गणमान्य व्यक्तियों, समाज सेवको, जनप्रतिनिधियों, महाविद्यालय प्राध्यापकों से डॉ० रजनी बाला ,डॉ० तनुजा रावत , डॉ० मुकेश शाह ,डॉ० सुनीता चौहान , डॉ० सरिता , एवं कार्यलय से श्री विजेंद्र बिष्ट , श्रीमती सोनी देवी एवं अनुराधा आदि ने विशेष सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *