राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं को हरबेरियम निर्माण के लिए क्षेत्रीय भ्रमण कराया गया।
वनस्पति विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ अशोक कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के समस्त छात्राओं को चिन्यालीसौड़ के आसपास के क्षेत्र के वनस्पति का भ्रमण कराया गया एवं क्षेत्रीय फ्लोरा का कलेक्शन किया गया।
विभाग प्रभारी डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार का शैक्षणिक भ्रमण वनस्पति विज्ञान में आवश्यक होता है और यह इनके पाठ्यक्रम का ही हिस्सा है, इससे छात्र-छात्राओं मे वनस्पतियों को पहचानने की क्षमता का विकास होता है और यह पादप वर्गकी (प्लांट टैक्सनॉमी) को आसानी से समझ पाते हैं ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण वनस्पति विज्ञान को समझने के लिए आवश्यक है और इससे छात्र छात्राएं किताबी ज्ञान के साथ ही वास्तविक ज्ञान प्राप्त करते हैं ।