रंग ला रही हरिद्वार मुक्केबाजी संघ की मेहनत-डा.विशाल गर्ग

Spread the love

हरिद्वार, 25 नवम्बर: हरिद्वार मुक्केबाजी संघ द्वारा आयोजित जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र तथा ट्रैकसूट टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

खिलाड़ियों के खेल के प्रति समर्पण भाव की संघ के सदस्यों द्वारा प्रशंसा की गई। अध्यक्ष डाविशाल गर्ग ने कहा कि हरिद्वार मुक्केबाजी संघ की 10 वर्षो की मेहनत का अब रंग ला रही है। वर्तमान समय में हरिद्वार में विभिन्न स्थानों पर खिलाड़ियों को मुक्केबाजी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इसी वजह से आज हरिद्वार में जिला प्रतियोगिता के अंतर्गत 6 वर्ष से 12 वर्ष के मिनी बालक-बालिका वर्ग में बच्चों ने प्रतिभाग किया और उनकी प्रतिभा और मुक्केबाजी के उत्साह को देखकर संघ के सदस्य एवं दर्शकगण भी अति उत्साहित दिखें।

उपाध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में लगभग 160 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्ग एवं भार वर्ग में प्रतिभाग किया। जिसमें खिलाड़ियों ने मुक्केबाजी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।

संरक्षक सुनीता चौधरी ने बताया की बालिकाओं को खेल को जरूर खेलना चाहिए। मुक्केबाजी खेल से बालिकाओं का सर्वांगिक विकास होता है तथा आत्मरक्षा के लिए भी यह एक अच्छा खेल है। सह-सचिव राकेश चौधरी ने कहा मुक्केबाजी खेल में खिलाड़ियों के लिए अपार संभावनाएं हैं।

जिसमें उत्तराखंड सरकार द्वारा भी विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कोषाध्यक्ष सुधीर जोशी ने बताया कि जल्दी ही हरिद्वार में एक राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए हरिद्वार मुक्केबाजी संघ हरिद्वार से बालक बालिकाओं की एक मजबूत टीम बनाने के लिए कार्यरत है।

हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के सचिव नवीन चौहान ने बताया कि बालिका वर्ग में पूर्णिमा ने आस्था नेगी को, संस्कृति ने आर्य शंकर को, तेजस्वी ने कोमल को, आरती ने वंदना कुमारी को, तनुश्री ने राधिका कुमारी को हराया। राजश्री ने मुस्कान रौतेला, खुशी यादव ने विदुषी, प्रशंसा सिंह ने धन्वी गोयल को हराया तथा मिनी बालिका मुकाबले में अनिमिषा ने माही चौधरी, दिव्या कुमारी ने ज्योति वंशिका को हराया।

मिनी बालक वर्ग में मुकुल ने कृष्ण यादव, भगत सिंह ने गौतम सैनी, जीशान शर्मा ने युवराज सैनी, अथर्व ने रुद्र प्रताप सिंह, हंसराज ने रितिक को हराया। सब जूनियर बालक वर्ग में कमलप्रीत ने देवांश तथा विश्वास ने विशाल देव, अर्णव त्यागी ने अधिराज, अंकित कुमार ने अनुज नायक, अंशुमान मिश्रा ने शौर्य, दिव्यांशु ने शौर्य चौधरी, युवराज ने आत्मक मिश्रा, गणित कुमार ने शालू कुमार को हराया।

सब जूनियर बालक वर्ग में रवि रंजन ने चिराग, दीक्षांत ने सौगात, हरित गोस्वामी ने आयुष, अभिषेक गोस्वामी ने प्रणाम चौधरी, को अपने-अपने मुकाबले में हराया। जूनियर वर्ग में कृष्ण नेगी ने आरुष चौधरी, धनंजय राणा ने शशांत, वासु धीमान ने रजत यादव, तथा तनिष्क रजवानी ने आदित्य भट्ट को हराया।

यूथ वर्ग के मुकाबले में मुकुल ने कृष्ण यादव, मयंक मलिक ने शिवम् सिंह, आदित्य पुंडीर ने अनिकेत को रोचक मुकाबले में हराकर विजय प्राप्त की।

सीनियर वर्ग पुरुष मुकाबले में तनिष्क में अमित लाल, सौरव चौधरी ने आशु तथा आशीष शर्मा ने शिवम शर्मा को हराकर मुकाबला में जीत दर्ज की। इस दौरान अंतरपाल सिंह, कविंदर चौधरी, शिखा चौहान, किशन मेहर, नवीन चंद्र, अश्वनी शर्मा, अविनाश चोपड़ा, एसपी सिंह, विशाल सालार, संगीत जोशी आदि उपलब्ध रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *