महाविद्यालय पैठाणी में गुणवतायुक्त शोध विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Spread the love

दिनांक 20 मई 2025 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, बनास पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में उच्च गुणवतायुक्त शोध पत्रों को प्रतिष्ठित शोध ग्रंथो में कैसे प्रकाशित किया जा सकता है विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

प्राचार्य ने सभी प्राध्यापको का उत्साह-वर्धन करते हुए कहा कि आधुनिक समय की मांग है कि हम ईमानदारी से उच्च गुणवतायुक्त शोध कार्यों को बढ़ावा दे ताकि अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में हमारे शोध पत्र प्रकाशित हो सके।

कार्यक्रम सयोजक डॉ. दिनेश रावत ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की रूप-रेखा पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन डॉ. प्रकाश चंद्र फोंदणी ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया कि अच्छे शोध पत्रों को प्रकाशित करने के लिए हमे संबंधित विषय पर वैश्विक स्तर का अध्ययन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इसके लिए टीम भावना, धैर्य, जर्नल एवं टॉपिक का सही चयन, लिटरेचर, स्टेटिस्टिक्स, प्लैगरिज्म, ग्रेमेटिकल इम्प्रूवमेंट का होना आवश्यक है। दूसरे रिसोर्स पर्सन डॉ. खिलाप सिंह ने कहा कि एक अच्छे पेपर को फाइनल करने की लिए लग-भग एक साल से भी अधिक समय लगता है जिसको लिखने के लिए हमे कम से कम 15-20 रिसर्च पेपर की सहायता लेनी चाहिए। डॉ. कुमार गौरव जैन ने डेटाबेस तैयार करने की विधि का वर्णन किया।

कार्यक्रम के इस अवसर पर महाविद्यालय के सम्मानित प्राध्यापको में डॉ. कल्पना रावत, डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा, डॉ. सतवीर एवं डॉ. उर्वशी ने भी उचित गुणवतायुक्त शोध पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में सयोजक डॉ. दिनेश रावत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *