महाविद्यालय चौबट्टाखाल में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में दवभूमि उद्यमिता योजना उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के सभागार में किया गया।

जिसमें प्रथम दिन आज दिनांक 27 मार्च 2025 को कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 मुरलीधर कुशवाहा देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डा0 श्रवण कुमार तथा कार्यक्रम समन्वयक श्री राहुल कुमार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से आये परियोजना अधिकारी श्री सरबेन्द्र रावत द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया गया।

प्रथम सत्र में आज देवभूमि उद्यमिता योजना में प्राचार्य प्रो0 मुरलीधर कुशवाहा डा0 श्रवण कुमार तथा कार्यक्रम समन्वयक श्री राहुल कुमार एवं परियोजना अधिकारी श्री सरबेन्द्र रावत द्वारा एक सफल उद्यमिता की जानकारी दी गयी और साथ ही छात्र छात्राओं ने बढचढ कर इस योजना में प्रशिक्षण लिया और साथ ही छात्र छात्राओं को देवभूमि योजना की प्रशिक्षा समाग्री भी दी गयी जिस पर 12 दिवसीया देवभूमि उद्यमिता योजना की जानकारी का विस्तृत रूप से विवरण किया गया है। आशा है की छात्र छात्रायें इस योजना में बढचढकर प्रतिभाग करेंगें।

कार्यक्रम संचालन में प्राचार्य प्रो0 मुरलीधर कुशवाहा डा0 योगिता डा0 हेमन्त जोशी डा0 नम्रता सिंह पंवार डा0 प्रिया राणा एवं कार्यक्रम अधिकारी- डा0 श्रवण कुमार एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *