आज दिनांक 20 अगस्त 2024 को हल्द्वानी में राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के मध्य एक मेमोरेंडम आॉफ अंडरस्टैंडिंग हस्ताक्षर हुआ।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की तरफ से कुल सचिव डॉ. हरीश सिंह नयाल एवं राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के प्राचार्य प्रतिनिधि डॉ. भूपेश चंद्र पंत ने यह एम ओ यू. हस्ताक्षर किया ।
इस पहल से राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र शीघ्र ही स्थापित होने जा रहा है। जिससे स्थानीय व निकटवर्ती क्षेत्र के विद्यार्थियों को विशेष सुविधा प्राप्त होगी।
विशेष कर देरी से पढ़ाई शुरू करने वाले, उच्च शिक्षा के साधनों से वंचित सेवारत व्यक्तियों एवं अपनी शैक्षिक योग्यताएं बढ़ाने के इच्छुक व्यक्ति इससे लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने कहा कि ज्ञात अर्थव्यवस्था के इस युग में विकास का सर्वोत्तम महत्वपूर्ण तत्व उच्च शिक्षा है।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी शीर्ष रैंक वाले विश्वविद्यालय में से एक है। जिसमें एक उत्कृष्ट शैक्षणिक पाठ्यक्रम, प्लेसमेंट आदि की सुविधाएं हैं। निश्चित ही इस प्रयास से क्षेत्र के उच्च शिक्षा ग्राहियों को नई शैक्षिक उपलब्धियां प्राप्त करने में सहायता होगी।
एम ओ यू हस्ताक्षर के अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने भी प्रसन्नता व्यक्त की।