विभिन्न महाविद्यालयों के संविदा प्राध्यापकों ने कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा से मुलाक़ात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा सुरक्षित भविष्य हेतु कार्यवाही करने की माँग की।
बता दें कि विगत दिनों सोबन सिंह जीना परिसर के पिथोरागढ़, बागेश्वर और चम्पावत नवीन कैंपस बनने के फलस्वरूप प्रभावित नियमित प्राध्यापकों के विभिन्न महाविद्यालों में समायोजन एवं लोक सेवा आयोग से नियुक्त नियमित प्राध्यापकों के नियुक्ति के फलस्वरूप लगभग प्रत्येक महाविद्यालय के विभिन्न संविदा प्राध्यापकों के कार्यमुक्त होने के कारण उनकी नौकरी पर संकट उत्पन्न हो गया हैं ।
ज्ञात हैं कि ये संविदा शिक्षक 10 वर्षो से भी अधिक उच्च शिक्षा में संपूर्ण मनोयोग एवं समर्पण से अपना योगदान दे रहे हैं । शीघ्र ही वार्षिक स्थानांतरण की प्रक्रिया भी प्रारंभ होने वाली हैं जिस वजह से आगे भी संविदा प्राध्यापकों के प्रभावित होने की प्रबल संभावना हैं ।
इन बिंदुओं को लेकर संविदा प्राध्यापकों ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाक़ात की तथा संविदा प्राध्यापकों के पदो को रिक्त न दिखाते हुए शीघ्र विनियमित करने का अनुरोध किया।
माननीय मंत्री द्वारा समस्त समस्याओं का संज्ञान लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री से बात कर संविदा प्राध्यापकों के सुरक्षित भविष्य हेतु शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर डॉ0 रोमा गुहा, डॉ0 खिलानंद जोशी, डॉ0 आशीष उपाध्याय, डॉ0 हीरा अन्ना, डॉ0 पिंकी भट्ट, डॉ0 बृजेश यादव, डॉ0 कंचन जोशी, डॉ0 मनोज कश्यप, डॉ0 हेमा पांडेय, डॉ0 हेम गहतोड़ी, डॉ0 प्रकाश भट्ट, डॉ0 सोनिका, डॉ0 दर्शन मेहता, डॉ0 मनीषा, डॉ0 राकेश, डॉ0 भावना जोशी, डॉ0 ललित, डॉ0 मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे।