दिनांक 18 फरवरी 2025 को शांतिकुंज, हरिद्वार द्वारा आयोजित “संस्कृति ज्ञान परीक्षा” में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा महाविद्यालय (धनौरी पी.जी कॉलेज धनौरी) के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.)विजय कुमार एवं सहायक आचार्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार ने शांतिकुंज, हरिद्वार से पधारे श्री अंचलेश अग्रवाल एवं श्रीमती आशा अग्रवाल जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन, नैतिक मूल्यों एवं ज्ञान को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्री अंचलेश अग्रवाल जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा और संस्कृति की जानकारी प्रत्येक छात्र-छात्रा के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निकट भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की अधिकाधिक सहभागिता की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ. संदीप कुमार, डॉ. सीमा, डॉ. रीना मिश्रा एवं सुश्री कृष्णा बिष्ट उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दीं एवं भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया।