भेल ई. एम. बी. रानीपुर हरिद्वार द्वारा संचालित बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1 में आज नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रारंभ होने से पूर्व हवन -पूजन व कीर्तन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर भेल ई. एम.बी के सहअध्यक्ष श्री कपिल यादव, सचिव श्री संदीप सलूजा व संयुक्त सचिव श्री दीपक अग्रवाल जी उपस्थित रहे। इनके साथ-साथ भेल ई. एम.बी. के पूर्व सचिव श्री अनूप गोयल व सहध्यक्ष श्री विनीत जैन जी भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मां दुर्गा तथा मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर हवन में आहुति डालकर भेल तथा भेल ई. एम. बी.के उत्थान की भगवान से कामना की तथा उन्होंने कहा कि जिस जगह मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, मां दुर्गा का पूजन किया जाता है, उस स्थान पर सभी की कृपा लगातार बरसती है, तथा उनकी कृपा से छात्र छात्राएं अपना उज्जवल भविष्य बनाकर माता-पिता व देश का सर गर्व से ऊंचा करते हैं। विद्यालय के अनुशासन प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि आज से विद्यालय में नवीन शिक्षण सत्र 2025- 26 आरंभ होने जा रहा है इसी कारण से सभी ने विद्यालय में उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया है।
सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को तिलक करके, मिष्ठान देकर तथा पेन देकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं शुभम, टीना,प्राची,खुशी, महविश,कनक, अमन, अंश अग्रवाल आदि व स्टाफ सदस्यों में उपदेश, आनंद राजपूत, देवेंद्र सिंह भाटी, प्रेरणा शर्मा, विभा पांडे, संध्या शर्मा,अलका शर्मा, शिखा , संदीप गोयल,अब्दुल रहमान, राजीव कुमार, उमेश बहुगुणा, सुनील सैनी, निखत परवीन, राजकुमार,राजीव सिंह, अजय कुमार, राम अवध, मुकेश,अन्नपूर्णा, राजवती, पुष्पा, गीता आदि उपस्थित रहे।