पत्रकारों की प्रमुख संस्था हरिद्वार प्रेस क्लब पंजीकृत के वार्षिक चुनाव के लिए कल नामांकन मिलेंगे। अध्यक्ष, महासचिव व 20 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए प्रेस क्लब के चुनाव होने हैं।
इस वर्ष 37 सदस्यी कार्यकारिणी का गठन होना है। इसके साथ ही प्रेस क्लब में उल्लिखित प्रावधानो के मुताबिक निवर्तमान अध्यक्ष और महामंत्री के अलावा चार वरिष्ठ सदस्यों को आगामी वर्ष की कार्यकारिणी के लिए नामित किया जायेगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग ने बताया कि सभागार स्थित चुनाव कार्यालय से मंगलवार को प्रेस क्लब चुनाव वर्ष 2025- 26 के लिए कल नामांकन पत्र प्राप्त किये जा सकेंगे। नामांकन प्राप्त करने के बाद 26 मार्च को नामांकन दाखिल होंगे। प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव 29 मार्च को होंगे। उसी दिन देर शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
प्रेस क्लब के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग ने बताया कि हरिद्वार प्रेस क्लब पंजीकृत के तीन पदों, अध्यक्ष, महासचिव और बीस कार्यकारणी के सदस्यों के लिए चुनाव होगा।
प्रेस क्लब के चुनाव में 122 मतदाता अपने वोट डाल सकेंगे। प्रदीप गर्ग ने बताया कि निवर्तमान अध्यक्ष और महामंत्री के अलावा वरिष्ठतम चार सदस्यों को वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी के लिए नामित घोषित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि कल नामांकन पत्र लेने का समय 10 बजे से 1 बजे तक है। जबकि 26 मार्च को 10 से दोपहर 1 बजे तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे। उन्होंने सदस्यों से उत्साह और सौहार्द के साथ चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है।
सहायक चुनाव अधिकारी मनोज खन्ना व संजीव शर्मा ने चुनावी कार्यक्रम के बारे में बताया कि प्रेस क्लब चुनाव के लिए 25 मार्च को नामांकन पत्र खरीदे जा सकेंगे।
26 मार्च को नामांकन पत्र जमा होंगे। नामांकन पत्र वापसी 27 मार्च को दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक होगी जबकि इस से पूर्व उसी दिन दोपहर 10:00 बजे से 12:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। आवश्यकता पड़ने पर 29 मार्च दिन शनिवार को मतदान कराया जायेगा तथा उसी शाम तक चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।