हरिद्वार स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज धनौरी, हरिद्वार एवं “फैकल्टी ऑफ़ नेचुरल साइंसेस” विश्वविद्यालय बेंग्कुलु, इंडोनेशिया के मध्य आपसी सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से दिनांक 13 नवंबर 2024 को एक अनुबंध (करार) साझा हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के मध्य एकेडमिक एवं शोध को बढ़ावा देने के प्रयास हेतु अनुबंध किया गया। जिसके निम्नलिखित बिंदु इस प्रकार है-
1. अनुसंधान एवं प्रकाशन का विकास करना।
2. संयुक्त रूप से सम्मेलन, कार्यशालाएं और मंचों का आयोजन करना।
3. नियमों और शर्तों के अधीन संसाधनों और सुविधाओं का साझाकरण और उपयोग करना।
4. संयुक्त पी. एच.डी पर्यवेक्षक।
5. संयुक्त परियोजनाओं और विभिन्न एजेंसियों से वित्त पोषण के माध्यम से सहयोगात्मक अनुसंधान आदि।
इस अवसर पर महाविद्यालय के माननीय सचिव महोदय श्री आदेश कुमार एवं प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार महोदय और विश्वविद्यालय बेंग्कुलु इंडोनेशिया के वॉइस रेक्टर प्रोफेसर. (डॉ.) इरफान गुस्तियान एवं डीन ऑफ नेचुरल साइंस डॉ. सालप्रिमा युधा द्वारा एक दूसरे को बधाई दी गई।
इस अनुबंध (करार) के अवसर पर महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के समस्त सहायक आचार्य उपस्थित रहे। आने वाले समय में दोनों देशों को इस अनुबंध (करार) का लाभ होगा।