धनौरी पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार में आयोजित पाँच दिवसीय रोवर-रेंजर प्रवीण कैंप के दूसरे दिन का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार जी ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य सचिव श्री रकम पाल सैनी जी ने छात्र-छात्राओं को रोवर-रेंजर की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोवर-रेंजर युवा वर्ग को समाजसेवा और नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करता है, जिससे वे भविष्य में देश की सेवा के लिए तत्पर रह सकें।
कार्यक्रम के दौरान शिविर समिति की प्रभारी डॉ. प्रियंका शर्मा एवं डॉ. आकाश ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि रोवर-रेंजर युवाओं में राष्ट्र सेवा की भावना विकसित करता है और भविष्य में उन्हें राष्ट्रीय हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से छात्रों में अनुशासन, सहयोग, आत्मनिर्भरता और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को विकसित किया जा रहा है।
शिविर में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से रोवर-रेंजर के कौशल एवं सेवा भावना को मजबूत किया जा रहा है। इसमें प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, अनुशासन, टीम वर्क और सामाजिक सेवा से जुड़े प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।