धनौरी पी.जी. कॉलेज में खेल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न

Spread the love

धनौरी पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार में दिनांक 25 मार्च 2025 (मंगलवार) को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कैरम एवं शतरंज स्पर्धाएँ संपन्न हुईं, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कैरम प्रतियोगिता में विशाखा एवं नवीन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता।

शतरंज प्रतियोगिता में नवनीत ने अपने शानदार खेल कौशल से विजय प्राप्त की।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र /छात्राओं को खेलों के प्रति उत्साहित एवं प्रेरित किया और कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि टीम भावना और अनुशासन भी सिखाते हैं।

इस अवसर पर खेल प्रभारी डॉ. सीमा अवस्थी, निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. वरुण कुमार, डॉ. रीना मिश्रा, एवं अन्य सम्मानित सहायक आचार्य गण डॉ. कृष्णन बिष्ट, डॉ. अमरदीप, डॉ. रवि शेखर, डॉ. अंकुर नेहरा और मोनिका रानी भी उपस्थित रहे। सभी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन की सराहना की और छात्रों को भविष्य में भी खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन ने छात्रों में खेल भावना को विकसित करने और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रकार के आयोजन महाविद्यालय में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करते हैं और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *