धनौरी पी.जी. कॉलेज में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Spread the love

हरिद्वार। धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा दिनांक 6 फरवरी 2025 से 7 दिवसीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में कुल 72 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 35 छात्र-छात्राओं ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर प्लेसमेंट इंटरव्यू के लिए चयनित होने की उपलब्धि प्राप्त की।

कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान करना तथा उनके व्यावसायिक एवं व्यक्तित्व विकास हेतु प्रशिक्षण देना था। इस प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को साक्षात्कार कौशल, व्यक्तित्व विकास, रिज्यूमे लेखन तथा कार्यस्थल पर आवश्यक व्यवहार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।

प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार ने चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये उन्हें रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

महाविद्यालय के सचिव श्री आदेश सैनी जी ने प्लेसमेंट सेल के इस सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय का यह प्रयास छात्रों के व्यावसायिक कौशल को निखारने तथा उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर दिलाने की दिशा में सराहनीय कदम है।

करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयोजक एवं प्रभारी (डॉ अंकुर नेहरा) ने बताया कि इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है तथा उनके अंदर व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने की भावना विकसित हुई है। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्लेसमेंट सेल के सदस्यों सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

भविष्य में भी महाविद्यालय द्वारा इस प्रकार के रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं लाभान्वित होकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *