धनौरी (विशेष संवाददाता): महाविद्यालय धनौरी पी. जी. कॉलेज में भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उत्सव पर एक भव्य रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सामाजिक समानता, शिक्षा और संविधान के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
रैली की शुरुआत कॉलेज परिसर से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में बैनर, झंडे और नारे लिखी तख्तियों के साथ विद्यार्थियों ने “बाबा साहब अमर रहें”, “शिक्षा सबका अधिकार है” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. अमर दीप ने डा. अंबेडकर जी के जीवन संघर्षों और सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा, “बाबा साहब ने हमें समानता, न्याय और बंधुत्व का रास्ता दिखाया है।उनकी विचारधारा आज भी हमें मार्गदर्शन देती है।”
सहायक आचार्य डॉक्टर सुशील कुमार ने डा. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर विद्यार्थियों को उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विजय कुमार ने रैली को संबोधित करते हुए डा. अंबेडकर के बहुआयामी व्यक्तित्व और संविधान निर्माण में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने छात्रों से सामाजिक समरसता और जागरूकता के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।
इस आयोजन में सह- कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर किरण व सभी सहायक आचार्यगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य डा. अंबेडकर के विचारों का प्रसार कर युवाओं में सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था