जनता ने नगर पालिका शिवालिक नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का अपना निर्णय सुना दिया- मुख्यमंत्री धामी

Spread the love

हरिद्वार:शिवालिक नगर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर पालिका शिवालिक नगर से अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के समर्थन में रोड़ शो किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने नगर पालिका शिवालिक नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का अपना निर्णय आज सुना दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा व भाजपा के सभासदों के विकास कार्य को और तेजी से बढ़ाने का पूरा मन बना लिया है। नगर पालिका को बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विकास की अनेक संभावनाएं नगर पालिका शिवालिक नगर में है। जिसको सरकार ध्यान में रखकर चल रही है और भविष्य में कोई भी कार्य विकास का यहां शेष नहीं बचेगा।

भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने कहा कि उन्होंने 5 साल में एक दिन भी छुट्टी नहीं ली है और 18-18 घंटे जनता के लिए कार्य किया है। अबकी बार जनता का आशीर्वाद और प्यार मुझे मिलेगा तो निश्चित तौर पर वे और पूरा बोर्ड मिलकर नगर पालिका को उन्नति व विकास के मार्ग पर बहुत तेजी के साथ लेकर चलेंगे। जो वायदे पिछले चुनाव में किए थे 5 साल के कार्यकाल में पूरा किया है और इस बार जो भी वायदे हम जनता के बीच में लेकर आ रहे हैं। एक-एक वायदे पर कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नगर पालिका शिवालिक नगर की जनता के प्रति बहुत अधिक प्रेम रखते हैं और कोई भी योजना विकास की जब यहां से लेकर हम जाते हैं तो उसे पर बिना किसी सोच के तत्काल बजट जारी करते हैं।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र ने हमेशा ही भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है और भारतीय जनता पार्टी ने भी इस क्षेत्र के लिए विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

सड़क, सिवरेज, स्ट्रीट लाइट, हाई मास, नालियों से लेकर तमाम सभी जरूरी सुविधा हमने इस क्षेत्र को देने का प्रयास किया है और भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी राजीव शर्मा सहित बनने जा रहा है।

रोड शो में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, स्नेह लता चौहान, मनीष भंडारी, अंशुल शर्मा, हरिओम चौहान, पंकज चौहान, संजीव गुप्ता, पंकज मलिक, गरिमा सिंह, डा. राजकुमार यादव, राहुल कुमार, पुष्पेंद्र गुप्ता, विजय धिमान, कैलाश भंडारी, रितु ठाकुर, रीना तोमर, निर्मला चीलवाल, अनिल राणा, रमेश पाठक, पवनदीप, अशोक चौहान, कल्पना कुशवाह बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *