टिहरी: नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा मे आयोजित तीन दिवसीय गजा घंटाकर्ण महोत्सव के दूसरे दिन लोक गायक सौरभ मैठाणी के गढवाली गीतों ने घमाल मचाया, मैठाणी के गीतों पर दर्शक झूम उठे।
द्वितीय दिवश के मुख्य अतिथि रिटायर कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण व मेला समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पूर्वाह्न मे निकटवर्ती विद्यालय राजकीय इंटर कालेज गजा, हाई स्कूल ओबरी व सरस्वती विद्या मंदिर गजा के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से पंडाल मे उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि रिटायर कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण व अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान तथा मेला समिति के लोगों ने छात्र छात्राओं एवं विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को मोमेटों व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कुंवर सिंह चौहान अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक, शिक्षिकाओं का प्रयास सराहनीय है।
इसके साथ ही ‘ गजा के गौरब’ युवाओं एवं नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों को भी सम्मानित किया गया। अपराह्न बाद सौरभ मैठाणी के गीतों, पहाडों कू रैबाशी, हिट बिजुली घुमि औला, गजा बाजार, जय हो कुमाऊँ, जय हो गढवाल, मेरी गाड़ी कू टायर पंचर ह्वैगी सहित कई प्रस्तुतियों पर दर्शक पंडाल के सामने नाचने को मजबूर हो गये, यहाँ तक मेला समिति के अध्यक्ष एवं अन्य कई लोग झूमते नजर आये।
सौरभ मैठाणी की टीम के गायक महिमा उनियाल, सोनिया रावत, सचिन भारद्वाज, दिलीप अंजवाल, तृप्ता ने कार्यक्रम पर चार चांद लगा दिया। मैठाणी की टीम को अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, सुनील सिंह चौहान, टंखी सिंह नेगी, भाजपा गजा के मंडल अध्यक्ष राजेश रावत, मंडल महामंत्री जोत सिंह असवाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन जगत सिंह असवाल, रमेश नयाल, ने किया, इस अवसर पर शिक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान, अमर देव उनियाल,शैलेंद्र नेगी,महाबीर सिंह नेगी, श्रीमती वंदना कोठियाल, तेजोमयी बधानी, सुनीता रावत,मनीष रावत, सभासद रंजना चौहान,राजेन्द्र सिंह चौहान,पूर्व सभासद विनोद चौहान, मेला समिति के मान सिंह चौहान, रिटायर सूबेदार मनजीत सिंह नेगी, नकोट क्षेत्र के समाजसेवी विक्रम सिंह रावत,तहसीलदार गजा बिनोद तिवारी, राजस्व उपनिरीक्षक श्रीमती पूजा राणा, नगर पंचायत के अजय सिंह,नितेश चौहान,प्रगति स्वयं सहायता समूह की कृष्णा चौहान सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। पूरा पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा।
Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : sandi.1976.20@gmail.com