गंगा स्वच्छता पखवाड़े में किया हस्ताक्षर अभियान व परिसर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित
पौड़ी गढ़वाल, मजरा महादेव। राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव में आज ‘राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन’ ‘जल शक्ति मंत्रालय’ भारत सरकार के तत्त्वाधान में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत (दिनांक 16 मार्चसे 31 मार्च2025) पखवाड़ा में “हस्ताक्षर अभियान व परिसर स्वच्छता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजेश कुमार ने कहा कि हमें अपने आस-पास पड़ोस को स्वच्छ रखने तथा छात्र-छात्राओं को स्वच्छता को अपने दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया गया।
नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल ने कहा कि गंगा स्वच्छता के लिए हस्ताक्षर अभियान, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा गंगा नदी की सफाई और संरक्षण के लिए चलाए जा रहे प्रयासों का एक हिस्सा है, जिसमें लोगों को जागरूक करने और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ शामिल हैं।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. इंद्रपाल सिंह, डॉ.राजेंद्र सिंह, डॉ. गजराज नेगी, डॉ. अंकित कुमार सिंह, डॉ. आशीष घिल्डियाल के साथ-साथ शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, विक्रम सिंह रावत, वीरेन्द्र सिंह, सुनील सिंह , मनोज रावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों व कर्मचारी, छात्र- छात्राओं ने हस्ताक्षर करके गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली।