पहलगाम हमले के विरोध में भारतीय वायु सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है। यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई। भारतीय सेना की यह कार्रवाई बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद समेत कुल 9 आतंकी ठिकानों पर की गई है है।
पहलगाम में महिलाओं के ‘सिंदूर’ पर हुए आतंकी हमले का भारत ने बेहद आक्रामक ढंग से जवाब दिया है। मंगलवार-बुधवार की रात एक बजे बाद भारत ने पाकिस्तान में 9 टारगेट पर एयर स्ट्राइक करके बड़ी संख्या में आतंकियों को मार गिराया है।
पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन जेएफ-17 को भी मार गिराए जाने की जानकारी सामने आ रही है। भारतीय सेना ने अपनी इस कार्यवाही को “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिया है। पूरे ऑपरेशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे समय स्वयं वॉर रूम में मौजूद रहे।
भारतीय सेना द्वारा पिछले कई दिनों से की जा रही तैयारियों और बुधवार को घोषित हवाई हमले से बचाव की मॉकड्रिल से ऐन पहले की रात एक बजे के आसपास मुजफ्फराबाद, गुलपुर, बहावलपुर, अहमदपुर, मेहमूना, सियालकोट, मुरीदके, कोटली, सरजल, फैसलाबाद में ये टारगेटेड हमले किए गए।
पीआईबी ने बताया कि एयर ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को नहीं छुआ गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्रवाई का असल मकसद आतंक को खत्म करना है, न कि पड़ोसी मुल्क के साथ संघर्ष को बढ़ाना। वायु सेना की तरफ से ये स्ट्राइक भारत के कमोबेश 300 लोकेशन पर होने वाले मॉक ड्रिल से कुछ घंटे पहले किया गया है।
जल, थल व वायु तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। सुखोई और राफेल ने इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया। हमले के लिए लंबी दूरी तक मार करने वाली स्कैल्प और ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया। भारत के हमलों में मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा, बहावलपुर में जैश-ए-मुहम्मद और सियालकोट के मेहमूना में हिजबुल मुजाहिदीन के मुख्यालय जमींदोज कर दिए गए हैं।
जिन ठिकानों पर हमले किए गए, उनमें चार पाकिस्तान और पांच पीओके में स्थित थे। पाकिस्तान ने भी मौतों की पुष्टि की है।
इस बीच, चंडीगढ़, अमृतसर, भुज, जामनगर, जम्मू-कश्मीर औेर लद्दाख समेत कई शहरों में आज दोपहर तक नागरिक उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है।
* विडियो अलग-अलग स्रोतों से प्राप्त करी गई है।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com