एनसीसी आर्मी विंग कैडेट्स को दी गई मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण की जानकारी
राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा के एनसीसी आर्मी विंग के एनसीसी कैडेट्स के लिए स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता मुहीम के अंतर्गत दिनांक 30 सितम्बर को मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण की जानकारी प्रदान की गईI
एनसीसी अधिकारी डॉ पारुल सिंह ने कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए बताया कि महिला महाविद्यालय में उपस्थित महिलाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर मिशन इन्द्रधनुष एवं सर्विक्स कैंसर पर जानकारी आज प्रदान की जा रही है। आपने बताया कि मेडिकल कॉलेज, कोटा की सह आचार्य डॉ लक्ष्मी अग्रवाल ने कैडेट्स को संबोधित किया तथा बताया कि यह भारत सरकार की टीकाकरण से जुड़ी हुई एक योजना है।
इस योजना के तहत भारत सरकार 0 से 5 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सात जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान चलाती है।
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 25 दिसंबर 2014 को मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की थी। इसमें डिप्थीरिया, बलगम , टिटनिस ,पोलियो ,तपेदिक , खसरा तथा हेपेटाईटिस-बी को रोकने जैसे सात टीके लगाए जाते हैंI
इसी के साथ पुष्पादि कैंसर केयर हॉस्पिटल से कैंसर सर्जन डॉ मान मोहन अग्रवाल ने कैडेट्स को सर्विक्स कैंसर के विषय में विस्तार से समझाया तथा इसकी रोकथाम हेतु महिलाओं के लिए उपलब्ध टीकों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान कीI सर्वाइकल कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा में होने वाला कैंसर हैI यह एक गंभीर बीमारी है जो महिलाओं में चौथे नंबर पर आती हैI
प्राचार्य डॉ सीमा चौहान ने बताया कि आज की जीवनशैली एवं खान पान के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं तीव्र गति से बढ़ रही हैं अतः इनसे बचाव करना आज की प्राथमिकता है।
कार्यक्रम का सञ्चालन कैडेट सानिया चावलानी एवं कैडेट दिया चौरसिया ने किया तथा लगभग 135 कैडेट्स कार्यक्रम में उपस्थित रहेI महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ मीरा गुप्ता, डॉ टी. एन. दुबे, डॉ बबिता सिंघल, डॉ. उमा बड़ोलिया, डॉ सोमवती शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहींI

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com