ऋषिकेश आईएसबीटी परिसर में एक बस परिचालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। मृतक के सिर पर घाव हैं। पुलिस मामले में हत्या की आशंका जता रही है। शव मिलने की खबर की हड़कंप मच गया। वहीं, घटनास्थल पर भारी भीड़ भी जुट गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक परिचालक भरत सिंह भंडारी उर्फ गारू पुत्र दीप सिंह भंडारी ,ग्राम भेनटला, टिहरी गढ़वाल का रहने वाला था।
मृतक परिचालक बस मालिक का पार्टनर भी था। आईएसबीटी चौकी इंचार्ज नवीन डंगवाल का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
कोतवाल आरएस खोलिया के अनुसार मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने हत्या की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।
Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : sandi.1976.20@gmail.com