उद्यमिता विकास कार्यक्रम संतुलित एवं समावेशी विकास हेतु आवश्यक है: डॉ0 के0 एस0 जौहरी

Spread the love

उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोडा, टिहरी गढ़वाल मे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के 6वे दिवस मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 के0 एस0 जौहरी, देवभूमि उद्यमिता के नोडल अधिकारी डॉ० अजय कुमार, जिला समन्वयक श्री दीपक नेगी, रिसोर्स पर्सन श्री मनीष चौहान, सदस्य डॉ० अमित कुमार सिंह, डॉ० जोगेदर कुमार, डॉ० भरत गिरी गोसाई एवं समस्त प्राध्यापकों द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

सर्वप्रथम जिला समन्वयक श्री दीपक नेगी द्वारा प्राचार्य महोदय का स्वागत पुष्प गुच्च एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ0 अजय कुमार द्वारा श्री दीपक नेगी, जिला समन्वयक तथा प्राचार्य महोदय द्वारा श्री मनीष चौहान, रिसोर्स पर्सन का पुष्प गुच्च एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। तदोपरांत प्राचार्य, नोडल अधिकारी एवं देवभूमि उद्यमिता समिति के सदस्यों द्वारा सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को देवभूमि उद्यमिता प्रशिक्षण किट वितरित की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य महोदय ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के प्रति जागरूक करने और उनके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रहा है।

प्रशिक्षण के प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता श्री मनीष चौहान, पूर्व छात्र-संघ अध्यक्ष, राजकीय महाविद्यालय अगरोडा ने जन सेवा केंद्र द्वारा प्रदान किए जाने वाली सेवाओं और उन सेवाओं से जुड़े दस्तावेजों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।

द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता भौतिक विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 अमित कुमार सिंह द्वारा रिमोट सेंसिंग की उपयोगिता विषय पर प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान श्री दीपक नेगी ने प्रतिभागियों के साथ विचार विमर्श एवं परिचर्चा करते हुए जन सेवा केंद्र तथा रिमोट सेंसिंग को किस प्रकार स्वरोजगार से जोड़े विषय पर टिप्स दिए।

महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ0 अजय कुमार ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण आवश्यक है।

कार्यक्रम का सचालन देवभूमि उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम समिति के सदस्य डॉ0 जोगेदर कुमार तथा डॉ0 भरत गिरी गोसाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी वर्ग एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *