उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पवार सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह हादसा रविवार रात को नटराज चौक के समीप हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर एक शादी समारोह स्थल के बाहर खड़े वाहनों में जा गिरा।
जानकारी के अनुसार, त्रिवेंद्र सिंह पवार भाजपा नेता के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे। शादी समारोह के बाद जब वे अपनी कार में बैठ रहे थे, तभी यह भीषण हादसा हुआ। ट्रक ने उनकी कार सहित कई अन्य वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। ल पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, त्रिवेंद्र सिंह पवार सहित तीन लोगों को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। यूकेडी सहित कई राजनीतिक दलों ने त्रिवेंद्र सिंह पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।