- उत्कर्ष फेडरेशन ने किया रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन
- खेलों का व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में विशेष महत्व-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार, 27 जनवरी। उत्कर्ष स्पोर्टस फेडरेशन की और से प्रथम हरिद्वार ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विक्ट्री क्लासेस में आयोजित किए शतरंज टूर्नामेंट में 6 वर्षीय नक्ष चौहान, 84 वर्षीय क्रांति कुमार गुप्ता सहित ओपन, महिला, अंडर-10, अंडर-15 और सीनियर सिटीजन कैटगरी में सभी आयु वर्ग के 57 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
टूर्नामेंट में कुल 5 राउंड् खेले गए। जिसमें समय नियंत्रण 15 मिनट $ 5 सेकंड प्रति चाल था। ओपन कैटेगरी में अभिनीत सिन्हा प्रथम, अवनीश कुमार सतीजा द्वितीय व लक्ष्य अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर सिटीज़न्स कैटेगरी में एस.डी. सिलस्वाल प्रथम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
टूर्नामेंट की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ की गयी। इसके उपरांत मुख्य अतिथि स्टेट बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए े खेलों के व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में महत्व को रेखांकित किया और इस शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन के लिए फेडरेशन को बधाई दी।
उत्कर्ष स्पोर्टस फेडरेशन के अध्यक्ष डा.मुकुल बेंजवाल व सचिव राहुल प्रकाश ने कहा कि यह टूर्नामेंट फेडरेशन के शतरंज को हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ावा देने के मिशन में एक मील का पत्थर है।
इस आयोजन की सफलता हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है कि हम प्रतिभा को बढ़ावा दें, सामुदायिक भावना का निर्माण करें और शतरंज को एक व्यापक रूप से स्वीकार्य खेल बनाएं। संरक्षक हीरा बल्लभ जोशी, राहुल अरोड़ा, प्रियंगी नैथानी, ऋतिक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : sandi.1976.20@gmail.com