NIA की चार राज्यों के 19 स्थानों पर छापे-मारी

Spread the love

एनआईए ने चार राज्यों के उन्नीस स्थानों पर छापे मारे और प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया, आई.एस.आई.एस. के बल्लारी मॉड्यूल के आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। इनमें उसका नेता मिनाज़ भी शामिल है। एनआईए की टीम ने तडके कार्रवाई करते हुए कर्नाटक में बल्लारी और बेंगलुरु, महाराष्ट्र में अमरावती, मुंबई और पुणे, झारखंड में जमशेदपुर और बोकारो तथा दिल्ली में छापे मारे। छापे में गिरफ्तार किए गए आठ आई.एस.आई.एस. एजेंट आतंकी गतिविधियों को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने में शामिल थे।

राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने एक विज्ञप्ति में कहा कि छापेमारी में सल्फर, पोटेशियम नाइट्रेट, चारकोल, गनपाउडर, चीनी और इथेनॉल जैसे विस्फोटक कच्चे माल, तेज धार वाले हथियार, बेहिसाब नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ-साथ स्मार्टफोन तथा अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए गए। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपियों ने आतंकी घटनाओं के लिए आईईडी के निर्माण के वास्ते विस्फोटक कच्चे माल का उपयोग करने की योजना बनाई थी। वे भर्ती के लिए विशेष रूप से कॉलेज के छात्रों को निशाना बना रहे थे और जिहाद के लिए मुजाहिदीन की भर्ती से संबंधित दस्तावेज़ भी वितरित कर रहे थे।

छापेमारी भारत के खिलाफ आईएसआईएस के आतंकी षडयंत्र को नष्ट करने के राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण के प्रयासों का हिस्सा थी। कर्नाटक पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस, झारखंड पुलिस और दिल्ली पुलिस ने आपसी समन्वय से यह छापेमारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *