विकास खंड चम्बा की न्याय पंचायत बिरोगी के अन्तर्गत पी.एम. श्री अटल उतकृष्ट इंटर कालेज गजा के प्रांगण मे सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम जिला विकास अधिकारी टिहरी गढवाल मोहमद असलम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है।
शिविर में 31 शिकायतें दर्ज की गई हैं, शिविर का शुभारंभ जिला बिकास अधिकारी मोहमद असलम,खंड शिक्षा अधिकारी तसलीम कुरैसी व नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती, मंत्री प्रतिनिधि भगवान सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इंटर कालेज की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया,फ्योंला देवी प्रधान पयाल गांव,कुसबीर सिंह पुंडीर प्रधान घरगांव,दलबीर सिंह, पार्वती देवी, आरती दुवाकोटी ने भासौं पम्पिंग योजना से पेयजल उपलब्ध नहीं होने की शिकायत की।
पयाल गाँव प्रधान फ्योंला देवी ने अवारा पशुओं की समस्या, पम्पिंग योजना से पानी नहीं आने की शिकायत की, भगवानी देवी प्रधान माणदा ने माणदा तोली डांडा सडक निर्माण शीघ्र करने व पेयजल पम्पिंग योजना की समस्या उठायी, प्रधान दिगोठी श्रीमती सोनम नेगी ने आंगनबाड़ी भवन निर्माण, व गाँव की महिला श्रीमती प्रीति को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग रखी, बिलेंदर सिंह असवाल सामाजिक कार्यकर्ता ने गजा अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढाने की शिकायत दर्ज की।
प्रधान कुल्पी श्रीमती आरती कुठ्ठी ने अखोडीसेरा पयाल गांव सडक का डामरीकरण शीघ्र करने व सडक के गड्ढे ठीक करने की समस्या रखी,जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती ने भासौं लोहिताल घंटाकर्ण पेयजल पम्पिंग योजना के तकनीक ( मैकनिकल) समस्या के कारण पम्पिंग बंद होने पर पेयजल उपलब्ध नहीं होने पर समस्या को रखा,क्षेत्र पंचायत सदस्य दुवाकोटी पुष्पा चौहान, प्रधान दिगोठी सोनम नेगी व अन्य महिलाओं के द्वारा दुवाकोटी सडक से रुईंसखेत तक सडक निर्माण करने की मांग उठायी।
राजेन्द्र सिंह असवाल कठूड ने उद्यान विभाग में हटाया गया है दुबारा नियुक्ति दी जाय, अधिकांश शिकायतें जलनिगम पम्पिंग योजना, लोकनिर्माण विभाग, स्वास्थ्य, की रही हैं।
शिविर में बन विभाग, सहकारिता, शिक्षा, होम्योपैथी, आयुर्वेद, खाद्य आपूर्ति, उद्यान, समाज कल्याण, पंचायती राज, राजस्व, मतस्य पालन, बाल विकास, प्रगति आजीविका स्वयं सहायता समूह, पशुपालन, उर्जा,लोक निर्माण, चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभागों के स्टाल लगाए गए हैं।
जिला विकास अधिकारी मोहमद असलम ने बताया कि अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करते हुए कुछ शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्तर्गत कर दिया जायेगा,नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान के अनुरोध पर श्रम विभाग का शिविर शीघ्र ही नगर पंचायत मे लगाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर यू सी सी मे शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को महालक्ष्मी किट वितरित किये गए, शिविर में प्रभारी प्रधानाचार्य अमरदेव उनियाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आजादबीर सिंह, मोहन सिंह कंडारी, सहकारिता के गोविन्द सिंह खरोला, रणबीर सिंह सचिव, श्रीमती सुमति उनियाल, डा. डिम्पल रावत,धीरज उनियाल, रितु खंडूरी, बलवीर पंवार, राजस्व विभाग के तेज प्रताप सिंह, श्रीमती पूजा राणा,व जिला पंचायत सदस्य चाका जोत सिंह असवाल, प्रधान सुरेश कोठारी, मंजू देवी रावत, सामाजिक कार्यकर्ता जजबीर सिंह कुठ्ठी, आनंद सिंह खाती,व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
